सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*📿कैसे बनायें वैदिक राखी ?/VEDIC RAKhi.

VEDIC RAKhi.               *📿वैदिक रक्षासूत्र📿* *रक्षासूत्र मात्र एक धागा नहीं बल्कि शुभ भावनाओं व शुभ संकल्पों ,आत्मिक रिश्ते से जुड़ा है । यही सूत्र जब वैदिक रीति से बनाया जाता है और भगवन्नाम व भगवद्भाव सहित शुभ संकल्प करके बाँधा जाता है तो इसका सामर्थ्य असीम हो जाता है!पुरातन काल से हम इन्हीं परम्पराऔ का पालन कर रहे हैं ! बच्चों को भी इससे अवगत करायें !ये हमसब का कर्तव्य हैं ! *📿कैसे बनायें वैदिक राखी ?📿* *💮वैदिक राखी बनाने के लिए एक छोटा-सा ऊनी, सूती या रेशमी पीले कपड़े का टुकड़ा लें । उसमें💮* *🍃(१) दूर्वा * *🍃(२) अक्षत (साबूत चावल) * *🍃(३) केसर या हल्दी* *🍃(४) शुद्ध चंदन* *🍃(५) सरसों के साबूत दाने* *💮इन पाँच चीजों को मिलाकर कपड़े में बाँधकर सिलाई कर दें । फिर कलावे से जोड़कर राखी का आकार दें । सामर्थ्य हो तो उपरोक्त पाँच वस्तुओं के साथ स्वर्ण भी डाल सकते हैं ।💮* *📿वैदिक राखी का महत्त्व📿* *💮वैदिक राखी में डाली जानेवाली वस्तुएँ हमारे जीवन को उन्नति की ओर ले जानेवाले संकल्पों को पोषित करती हैं ।💮* *🎋(१) दूर्...