बिहार बोर्ड के बारहवीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला के परीक्षाफल 30 मई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षार्थी बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स www.biharboard.ac.in, srsec.bdebbihar.com, www.biharboard.org.in, www.skillmissionbihar.org पर देख सकते हैं.सुबह 11 बजे बीएसईबी कार्यालय में अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर के साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट जारी करेंगे. हालांकि अध्यक्ष की मानें तो परीक्षा में सख्ती बरते जाने और बार कोडिंग लागू होने के कारण रिजल्ट में गिरावट हो सकती है लेकिन मेरिट वाले छात्रों को कोई नुकसान नहीं होनेवाला है.
इस बार कुल परीक्षार्थी शामिल हुए -12 लाख 61 हजार
साइंस में कुल परीक्षार्थी - 6,58635
आर्ट्स में कुल परीक्षार्थी -5,37677
कॉमर्स में कुल परीक्षार्थी -61,030
ऐसे पता करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर पहुंचे.
- उसके बाद BSEB 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें